बुधवार, 22 मई 2019
सुपारी
बशीरिये को कई बार बोला इतनी तंबाकू-सुपारी मत खा पर वो मानने वाला ही कहां था? कहता था ये लत तो मरकर ही छूटेगी। बीवी बन्नो कहती इनको कहां तक समझाओगे, मानने वाले थोड़े ही हैं। वो यूं मुस्काती मानो तुम तो निरे अहमक हो। कई दरगाहों पर मन्नत के धागे बंधे तब सात बेटियों पर एक बेटा हुआ। नाम रखा सिकंदर। लोग पूछते - ए बशीरिये तेरा बेटा अगर तंबाकू-सुपारी का लती निकला तो। वो हंसता- पठानी मर्द है वो ये नहीं खाएगा तो क्या खाएगा? मर्दों की पहचान ही है ये। दादी तो दिन भर यही चबाती। एक न जाने कहां से छोटे से सिकंदर के हाथ सुपारी का डब्बा लग गया और वो सुपारी के टुकड़े निगल गया। वो जा अड़े सांस नली में। बशीर उसे लेकर आजमी के क्लीनिक दौड़ा। दिनभर गलीभर में सनसनी रही। शाम को मसजिद से मातमी खबर मिली-बशीर खान वल्द जमील खान के बेटे का इंतकाल हो गया है। जनाजा शहर के पुराने कब्रिस्तान जाएगा। सारे स्यापे और सुपुर्दे खाक का काम होने के बाद रात को बशीर कमरे में बैठा था। घर में मातम पसरा था तभी दादी आई और टेबल पर रखा सुपारी का डब्बा उठाया जैसी की आदत थी पर अचानक कुछ सोच उसने बशीर का मुंह देखा। बशीर ने कुछ नहीं कहा और बाहर निकल गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कुएं का रहस्य
दोनों लापता दोस्तों का आज तक पता नहीं चला है। पर लोगों को आज भी उस सड़क पर जाने में डर लगता है। कुछ दुस्साहसियों ने वहां से गुजरने की कोशिश ...
-
(ये कहानी ग्रीक की लोक कथाओं पर आधारित है।) ये कहानी शुरू होती है शक्तिशाली सम्राट एस्थेरियस या कहें एस्टेरिअन की मौत पर, एस्थेरियस जिसकी अ...
-
अब्बासी नाम का हब्शी अपने दल के साथ मछली पकडऩे के लिए समुद्र में गया वहां वो अंध महासमुद्र के अंतरतम स्थान पर जा पहुंचा। एक दम से जाल तेजी ...
-
सार्थियन, सोने के अद्भुत कारीगर होते थे। वो अपने दुश्मनों को हराकर उनका खून पीते थे और उनकी खोपडिय़ों से हाथ पोंछते थे। मुझको और जोनाथन क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें